लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपूर में 6 तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपूर समेत प्रदेशभर के बच्चे अभी ऑनलाइन के द्वारा ही पढ़ाई करेंगे।

यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सन्दर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। 

बता दें की 6 फरवरी को कोरोना की स्थितिओं का जायजा लेने के बाद आगे के फैसले पर विचार किया जायेगा। फिलहाल के लिए यूपी के सभी जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थानों पर लागू होगा। 

पिछले कुछ दिनों से यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई हैं। कुछ दिन पहले यहां 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे थें। लेकिन अब प्रतिदिन 10 हजार से कम कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। सरकार लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की अपील कर रही हैं।

0 comments:

Post a Comment