देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, यूएसनगर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित

न्यूज डेस्क: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, यूएसनगर में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं।

खबर के अनुसार उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के कुल 2813 केस सामने आए। जबकि सात कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गवाई हैं। इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 3042 मरीज ठीक भी हुए। हालांकि राज्य में अभी भी कोरोना के 30927 एक्टिव केस मौजूद हैं। 

बता दें की उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए तथा घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिए। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करनी चाहिए।

देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, यूएसनगर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित?

देहरादून में कोरोना के 978 नए संक्रमित मिले। 

अल्मोड़ा में कोरोना के 170 नए संक्रमित मिले। 

बागेश्वर में कोरोना के 87 नए संक्रमित मिले। 

चमोली में कोरोना के 67 नए संक्रमित मिले। 

चंपावत में कोरोना के 74 नए संक्रमित मिले। 

हरिद्वार में कोरोना के 422 नए संक्रमित मिले। 

नैनीताल में कोरोना के 357 नए संक्रमित मिले। 

पौड़ी में कोरोना के 203 नए संक्रमित मिले। 

पिथौरागढ़ में कोरोना के 96 नए संक्रमित मिले। 

रुद्रप्रयाग में कोरोना के 113 नए संक्रमित मिले। 

टिहरी में कोरोना के 49 नए संक्रमित मिले। 

यूएसनगर में कोरोना के 194 नए संक्रमित मिले। 

उत्तरकाशी में कोरोना के 103 नए संक्रमित मिले।

0 comments:

Post a Comment