पटना : बिहार में 7 फरवरी से खुल सकते हैं स्कूल, 5 फरवरी को फैसला

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 7 फरवरी से स्कूल खुल सकते हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर सरकार के द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया हैं।

खबर के अनुसार क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इस बार 5 फरवरी को स्कूल खोलने का निर्णय लिया जा सकता हैं। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही हैं। ऐसे में सरकार स्कूल खोलने का फैसला कर सकती हैं।

वहीं प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कहा है की अगर सरकार 6 फरवरी तक कोई निर्णय नहीं लेती है तो राज्य के 25 हजार से अधिक प्राइवेट स्कूलों के संचालक और वहां काम करने वाले लाखों कर्मचारी और टीचर सड़क पर आंदोलन करेंगे।

बता दें की प्रदेश में कम होते कोरोना के केस और प्राइवेट स्कूलों के आंदोलन की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सरकार स्कूल खोलने का फैसला कर सकती हैं। आपको बता दें की महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना गाइडलाइन के तहत स्कूल खोले गए हैं।

0 comments:

Post a Comment