खबर के अनुसार बिहार के पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद जिले में भारी ठंड की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि अन्य जिलों के लोगों को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
बता दें की बिहार के इन जिलों में सुबह और शाम को अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा। पर्वतीय प्रदशों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं के प्रवाह के कारण राज्य के अधिकतर जिलों का न्यूनतम पारा काफी नीचे आया है। जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दो से तीन दिन बाद लोगों को ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। साथ ही साथ तापमान में वृद्धि भी होने लगेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि सूबे में दिन में धूप निकल रही है,जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment