पटना : बिहार में नए वाहन खरीदने पर टैक्स में मिलेगी छूट, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में नए परिवहन वाहन की खरीद पर टैक्स में छूट दी जाएगी। इसको लेकर बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने मंजूरी दे दी हैं। 

खबर के अनुसार कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया हैं की राज्य में निजी अथवा कमर्शियल वाहनों को रद्द घोषित कर नए वाहन खरीदने पर राज्य सरकार टैक्स में छूट देगी। इसको लेकर स्वीकृति दे दी गई हैं। इससे नए वाहन की खरीद करने वाले लोगों को फायदा होगा। 

बता दें की निजी वाहन मालिकों को नए वाहन की खरीद पर टैक्स में 25% की छूट दी जाएगी। वहीं कमर्शियल वाहनों की खरीद पर 15% टैक्स में छूट मिलेगी। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया हैं।

वहीं नीतीश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में बेंच डेस्क खरीदने के लिए 99 करोड़ की स्वीकृति दी हैं। वहीं बिहार संग्रहालय के शासी निकाय के अध्यक्ष अब राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। कैबिनेट की बैठक में इसपर भी मंजूरी दी गई हैं।  

0 comments:

Post a Comment