ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई शहरों में आये दिन जमीन के फर्जीवाड़े की केस थाने में दर्ज की जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगें कुछ ऐसी बातों के बारे में जिन बातों का ध्यान रखकर आप जमीन खरीद सकते हैं। इससे आपका पैसा नहीं डूबेगा और आप सही जमीन भी खरीद सकेंगे।
पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर में जमीन लेते समय ध्यान रखें 7 बातें, नहीं डूबेगा पैसा?
1 .बिहार के किसी भी शहर में जमीन खरीद रहें हैं तो आप सबसे पहले जमीन मालिक की पहचान करें और उससे जमीन के कागजात की मांग करें।
2 .आप जमीन के पुराना रजिस्ट्री पेपर मांगे और नजदीक के निबंधन कार्यालय में जा कर उस रजिस्ट्री पेपर की जांच करें।
3 .जमीन खरीदते समय आप जमीन के नया रसीद की मांग करें। इससे आपको ये पता चल जायेगा की जमीन का रसीद किसके नाम से कट रहा हैं।
4 .जो जमीन का सही मालिक हैं उससे पहले जमीन का एग्रीमेंट कराये। एग्रीमेंट के दौरान आप उसका सिग्नेचर लें और जमीन की पूरी डिटेल्स एग्रीमेंट पेपर पर लिखें।
5 .जमीन के एग्रीमेंट होने के बाद ही आप जमीन मालिक को पैसा दें। पैसा आप हमेशा ऑनलाइन ट्रांसफर और चेक से दें।
6 .आप जमीन का एग्रीमेंट कराने से पहले ये भी पता कर लें की जमीन पर किसी तरह का केस या कोई विवाद तो नहीं हैं।
7 .अगर आप किसी कंपनी या फर्म से जमीन ले रहे हैं तो इसकी जांच रेरा से करें। इसके बाद ही जमीन की खरीदारी करें।
0 comments:
Post a Comment