खबर के अनुसार राजस्थान में 1 फरवरी से दसवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुलेंगे। जबकि 10 फरवरी से छठीं से नवीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी गई हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
बता दें की राजस्थान के पूरे प्रदेश से 31 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। हालांकि नाइट कर्फ्यू पहले की जारी रहेगा। वहीं राजस्थान में अब दुकानें रात 8:00 बजे की बजाय रात 10:00 बजे तक खोलने की इजाजत होगी।
राजस्थान के सीएम गहलोत ने कोरोना की स्थितियों को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक के बाद गृह विभाग ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की। यह गाइडलाइन 31 जनवरी से प्रभावी होगा।
0 comments:
Post a Comment