पटना, भागलपुर, बक्सर सहित सभी जिलों में शिक्षकों को शराब तलाशने की ड्यूटी पर सफाई

न्यूज डेस्क: बिहार के स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों के लिए सरकार ने अजीब फरमान जारी किया हैं। जिस फरमान का टीचरों ने विरोध करना शुरू कर दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर, बक्सर सहित सभी जिलों में शिक्षकों के शराब तलाशने की ड्यूटी दी गई हैं। 

खबर के अनुसार नीतीश सरकार ने बिहार के शिक्षकों को शराब माफिया के बारे में जानकारी देने का आदेश निकाला है। सरकार के इस आदेश का हो रहे विरोध को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने सरकार का बचाव करते हुए सफाई दी है। 

उन्होंने कहा है की शिक्षकों को शराब पकड़ने के लिए कोई टारगेट नहीं दिया गया हैं। बल्कि हर नागरिक से शराब की सूचना देने की अपील की है, वैसे ही शिक्षकों से भी की गयी है। मीडिया ने इस बात को लेकर शिक्षकों में कन्फ्यूजन पैदा किया हैं।

मंत्री ने कहा की विभाग ने शिक्षकों से अपील की है की वे शराबबंदी को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्हें कोई टारगेट नहीं दिया गया हैं, ना ही उन पर कोई प्रेशऱ दिया गया है। उनको कोई एडिशनल ड्यूटी भी नहीं दे दी गयी है। ये सब अनावश्यक भ्रम पैदा किया जा रहा है। 

0 comments:

Post a Comment