पटना, वैशाली, बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में मिले कोरोना मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, वैशाली, बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी पुष्टि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने की हैं।

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना के कुल 1654 नए संक्रमित की पहचान की गई हैं। जिससे बिहार में संक्रमण के कुल एक्टिव केसों की संख्या 8993 हो गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में तेजी के साथ गिरावट आई हैं। 

बता दें की राज्य में 6 फरवरी तक के लिए कोरोना पाबंदियों को बढ़ाया गया हैं। इसका असर भी देखने को मिल रहा हैं और राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही हैं। जो राज्य में रहने वाले लोगों के लिए अच्छा संकेत हैं।

पटना, वैशाली, बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में मिले कोरोना मरीज?

पटना में कोरोना के कुल 221 मरीज मिले हैं। 

वैशाली में कोरोना के 165 नए मरीज मिले हैं। 

पूर्वी चंपारण में कोरोना के 116 नए मरीज मिले हैं। 

बेगूसराय में कोरोना के कुल 102 संक्रमित मिले हैं। 

भागलपुर में कोरोना के 64 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 

दरभंगा में 39, मधेपुरा में 61, मुंगेर में 63 संक्रमित मरीज मिले हैं। 

मुजफ्फरपुर में 61, मधुबनी में 46, पूर्णिया में 44 संक्रमित मरीज मिले हैं। 

रोहतास में 35, सहरसा में 98, समस्तीपुर में 69 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 

सारण में 78, पश्चिम चंपारण में 38 और सीतामढ़ी जिले में 33 नए संक्रमित मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment