खबर के अनुसार दूसरे चरण में पटना, बक्सर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, कैमूर, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर व नवादा में जमीन सर्वे का काम किया जायेगा।
बता दें की इस सर्वे के दौरान राज्य के इन जिलों में हर एक अंचल के सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर सर्वे किया जायेगा। इस दौरान आप जमीन के कागजात जमा करके अपने जमीन का सर्वे करा सकेंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।
सर्वे के दौरान आम लोगों से सरकारी सार्वजनिक जमीन के संबंध में भी जानकारी ली जाएगी। जीवित रैयत के नाम से जमीन का नया खतियान और नक्शा तैयार किया जायेगा। इसके लिए कैंप में स्पेशल कानूनगो और अमीन की तैनाती की गई है।
0 comments:
Post a Comment