खबर के अनुसार राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय सभी जिलों के सिविल सर्जन को संक्रमण की रोकथाम और सभी संक्रमितों की पहचान के लिए जांच बढ़ाने का निर्देश दिया हैं। साथ ही साथ हल्की सर्दी-खांसी पर भी कोरोना जांच करने को कहा गया हैं।
बता दें की स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय के निर्देश के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग जांच की रफ़्तार को बढ़ा रही हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना जांच करने की तैयारी कर रही हैं। मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में एंटीजन व आरटीपीसीआर की जांच बढ़ाई जाएगी।
बिहार स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने कोरोना जांच को लेकर कई बार निर्देश बदले हैं। बता दें की कुछ दिन निर्देश दिया गया था की एंटीजन जांच के बाद ही मरीज को संक्रमित मान लिया जाएगा और इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद निर्देश दिया गया कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट ही मान्य होगा।
0 comments:
Post a Comment