खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 1 लाख 50 हजार 58 सैंपल की कोरोना जांच की गयी हैं। जिससे 1238 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं शनिवार को बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई हैं।
पटना, सारण, नालंदा, पूर्णिया, दरभंगा सहित कई जिलों में मिले कोरोना संक्रमित, देखें लिस्ट?
पटना में कोरोना के 158 नये संक्रमित मिले।
पूर्णिया में 121, बेगूसराय में 116 नये संक्रमित मिले।
अररिया में 18, अरवल में 5, औरंगाबाद में 12 नये संक्रमित मिले।
बांका में 15, भागलपुर में 44, भोजपुर में 23, बक्सर में 30 नये संक्रमित मिले।
जमुई में 17, जहानाबाद में 4, कैमूर में 15, कटिहार में 22 नए संक्रमित मिले।
दरभंगा में 8, पूर्वी चंपारण में 37, गया में 6, गोपालगंज में 31 नये संक्रमित मिले।
खगड़िया में 4, किशनगंज में 27, लखीसराय में 6, मधेपुरा में 67 नए संक्रमित मिले।
मधुबनी में 18, मुंगेर में 25, मुजफ्फरपुर में 60, नालंदा में 11, नवादा में 8 संक्रमित मिले।
रोहतास में 13, सहरसा में 58, समस्तीपुर में 32, सारण में 58, शेखपुरा में 10 संक्रमित मिले।
शिवहर में 2, सीतामढी में 34, सीवान में 11, सुपौल 9, वैशाली 56, पश्चिमी चंपारण में 36 संक्रमित मिले।
0 comments:
Post a Comment