खबर के अनुसार मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है की राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और भीषण ठंड के चलते प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
बता दें की यूपी सरकार ने पहले प्रदेश में प्राइवेट से लेकर सरकारी स्कूल-कालेजों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था। उसके बाद यह आदेश 23 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दिया हैं।
हालांकि उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी शैक्षणिक संस्थान में ऑनलाइन के द्वारा पढ़ाई कराई जाएगी ताकि छात्रों को पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़ें। इसको लेकर सभी शैक्षणिक संस्थान को निर्देश दिए गए हैं।
वहीं यूपी सरकार ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया हैं की वो कोरोना गाइडलाइन के नियमों का सख्ती से पालन कराये। सभी जनपदों में रात्रि दस बजे से प्रात: छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी है, इसे सख्ती से लागू करें।
0 comments:
Post a Comment