पटना : बिहार में सिपाही और होमगार्ड के पदों पर होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सिपाही और होमगार्ड के पदों पर होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया हैं। इसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना भी जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार होमगार्ड के 551 पदों पर नियुक्ति के लिए सात एवं आठ फरवरी को होने वाली पीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। वहीं बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को भी स्थगति किया गया हैं।

बता दें की बिहार पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से नौ फरवरी से 22 फरवरी तक की शारीरिक दक्षता परीक्षा रद्द की गई हैं। हालांकि 24 फरवरी से निर्धारित शारीरिक दक्षता परीक्षा अपने नियत कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी। 

वहीं होमगार्ड के पदों पर होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए नई तिथि जल्द जारी की जाएगी। इन दोनों भर्ती के सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए आप केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें।

आधिकारिक वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/

0 comments:

Post a Comment