खबर के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर गोपालगंज के सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने केंद्र सरकार से पैकेज रिलीज करने की मांग की गयी है ताकि इसका निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके।
बता दें की केंद्र सरकार ने गोरखपुर-सिलिगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को छह लेन बनाने की स्वीकृति दी हैं। भारतमाला परियोजना-2 के तहत इसका निर्माण किया जायेगा। इसके लिए करीब 29000 करोड़ रुपये राशि आवंटित है। यह एक्सप्रेस-वे बिहार के 10 जिलों से होकर गुजरेगा।
गोपालगंज, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत 10 जिलों से गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे?
यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू होकर बिहार के गोपालगंज, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक जाएगी। इसकी तैयारी चल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment