पटना : बिहार में खुलेंगे 700 नए आयुष वेलनेस सेंटर, जानिए फायदे

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य के सभी जिलों में करीब 700 नए आयुष वेलनेस सेंटर खोलने जा रही हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। 

खबर के अनुसार आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने नये सेंटर शुरू करने का फैसला किया हैं। राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) या स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड कर नये आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जायेगा।

इस सेंटर में रोगों की प्रकृति का परीक्षण अथवा जांच की जाएगी। साथ ही साथ लोगों को मुफ्त में आयुष दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेंटर पर 15 प्रकार के औषधीय पौधे लगाए जाएंगे और लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जायेगा।

आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए औषधीय पौधे के गुण बताया जायेगा। साथ ही साथ इन सेंटरों में योग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए महिला और पुरुष योग प्रशिक्षकों की तैनाती भी की जाएगी। ग्रामीण स्तर पर भी इसका विस्तार किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment