यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 21 राज्यों में खुलेंगे नए सैनिक स्कूल

न्यूज डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार ने यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 21 राज्यों में नए सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में सरकारी-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत ये सैनिक स्कूल खोला जायेगा।

खबर के अनुसार सरकार के इस फैसले से  प्राइवेट सेक्टर्स को राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ काम करने का मौका मिलेगा और राज्य के अलग-अलग जिलों में नए सैनिक स्कूल की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर मंजूरी दिया गया हैं।

बता दें की आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादर-नगर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार इन सभी सैनिक स्कूलों में छठवीं क्लास से पढ़ाई शुरू होगी। ये सभी सैनिक स्कूल संबंधित शिक्षा बोर्डों के एफिलिएशन के अलावा, सैनिक स्कूल सोसाइटी के दायरे में रहकर काम करेगी और छात्रों को सेना में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

0 comments:

Post a Comment