आज से गोरखपुर और वाराणसी के बीच सीधी फ्लाइट, किराया 2300 रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज से गोरखपुर और वाराणसी के बीच सीधी फ्लाइट का संचालन किया जायेगा। साथ ही साथ गोरखपुर और कानपूर के बीच भी सीधी विमान सेवा शुरू होगी।

खबर के अनुसार क्षेत्रिय उड़ान योजना के तहत 27 मार्च यानि आज से वाराणसी और कानुपर के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। इस रुट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट प्रतिदिन संचालित होगी। आप ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें की आज से रोजाना स्पाइसजेट की फ्लाइट वाराणसी से गोरखपुर सुबह 9.35 बजे आएगी और 9.55 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी। वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट कानपुर से गोरखपुर दोपहर 12.35 बजे आएगी और यहां से 12.55 बजे कानपुर के लिए उड़ान भरेगी। 

गोरखपुर से वाराणसी का किराया : 2300 रुपया। 

गोरखपुर से कानपूर का किराया : 3060 रुपया। 

ऐसे करें टिकट बुक : आप स्पाइसजेट की वेबसाइट https://www.spicejet.com/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment