दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, नोएडा में जमीन का कागज कैसे निकालें, जानिए

न्यूज डेस्क: दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, नोएडा में अगर आप कोई जमीन खरीद रहे हैं तो उसके कागजात ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं और जमीन खरीदने से पहले जमीन से संबंधित पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार के वेबसाइट पोर्टल पर विजिट करना होगा।

दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, नोएडा में जमीन का कागज कैसे निकालें, जानिए?

दिल्ली में जमीन का कागज कैसे निकालें : आप राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट dlrc.delhigovt.nic.in पर जाकर अपना जिला चुनें, फिर खाता, खसरा या नाम चुनें, जमीन का खाता नंबर चुनें। भूलेख विवरण चेक करें और फिर दिल्ली भूलेख डाउनलोड/प्रिंट करें।

गुरुग्राम में जमीन का कागज कैसे निकालें : आप वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाकर Jamabandi Nakal विकल्प को सेलेक्ट करे। जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करे और फिर ओनर लिस्ट में अपना नाम चुनिए। इसके बाद Nakal विकल्प में जाइये bhulekh Check करे और फिर जमाबंदी डाउनलोड/प्रिंट करे। 

मेरठ और नोएडा में जमीन का कागज कैसे निकालें : सबसे पहले यूपी सरकार की यूपी भूलेख की वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp पर जाये। जनपद, तहसील एवं ग्राम चुनें तथा खातेदार के नाम के द्वारा खोजें। फिर आप यूपी भूलेख खतौनी चेक करें और डाऊनलोड/प्रिंट करें।

0 comments:

Post a Comment