लखनऊ, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों में उपभोक्ताओं को मिल सकता है सस्ती बिजली

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों में उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिल सकती हैं। इसको लेकर योगी सरकार के द्वारा तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार यूपी में नए सरकार का गठन  हो गया हैं। कैबिनेट की पहली  बैठक में फ्री राशन योजना को तीन महीने तक बढ़ा दिया गया हैं। वहीं किसानों को मुफ्त बिजली और घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने की दिशा में विचार किया जा रहा हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 13 लाख किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा पर सरकार विचार कर रही हैं। इसके लिए सरकार को कितने रुपये खर्च करने पड़ेंगे इसका आकलन किया जा रहा हैं। जल्द ही इसपर कोई फैसला लिया जा सकता हैं।

उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नवगठित मंत्रिपरिषद को बधाई देते हुए मांग की की 13 लाख किसानों को मुफ्त बिजली के साथ घरेलू उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली मिले इसके लिए भी ठोस पहल की जाए। 

0 comments:

Post a Comment