शिमला : हिमाचल प्रदेश में घर बैठे बनाये राशन कार्ड, पाएं फ्री अनाज

न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोग घर बैठे राशन कार्ड बना सकते हैं। क्यों की सरकार ने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी कर दिया हैं। 

खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में सभी राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर से हर महीने पांच किलो राशन फ्री में दिया जाता हैं। जिसमे तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल होता हैं। सरकार ने इस राशन कार्ड योजना को सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया हैं।

बता दें की एचपी राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को खाद्य पदार्थ जैसे कि चावल, चीनी, गेहूं आदि रियायती दरों पर उपलब्ध करवाना है। इसलिए आप चाहें तो राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएल राशन कार्ड: यह राशन कार्ड राज्य के उन लोगों के लिए जारी किया जाता हैं जो आर्थिक रूप से गरीब है और जिनके पास कोई जमीन नहीं है।

अंत्योदय राशन कार्ड: यह अंत्योदय राशन कार्ड उन नागरिकों को जारी किया जाता हैं जो बहुत गरीब है और जिनकी आय का कोई स्थिर साधन नहीं है।

एपीएल राशन कार्ड: यह एपीएल राशन कार्ड उन नागरिकों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं।

ऐसे करें अप्लाई :आधिकारिक वेबसाइट https://himachalforms.nic.in/ पर जा कर आप राशन कार्ड के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और फिर आवेदन पत्र से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करें और इसे भरकर संबंधित विभाग में जमा करें।

0 comments:

Post a Comment