IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 19 रन से हराया

खेल समाचार : आईपीएल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक धोनी के कप्तान बनते ही चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत एक बार फिर से चमकने लगी हैं। कल शाम चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 19 रन से हराते हुए टॉप चार में पहुंचने की कोशिश को कायम रखा हैं।

खबर के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारी की मदद से 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य के सामने हैदराबाद की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 189 रन ही बना सकी और चेन्नई ने ये मैच आसानी से जीत लिया।

बता दें की इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं चेन्नई के लिए मुकेश चौधरी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

खेल जानकारों की मानें तो चेन्नई अगर आने वाले अपने सभी पांच मैच को जीत लेता हैं तो वो टॉप चार में पहुंच जायेगा। लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होगा। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है की धोनी की कप्तानी में चेन्नई सभी मैच को जीतते हुए टॉप चार में पहुंच जायेगा।

0 comments:

Post a Comment