पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया समेत 24 जिलों में मिले कोरोना के नए मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बिहार के पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया समेत 24 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे लोगों की परेशानियां एकबार फिर से बढ़ने लगी हैं। 

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर पटना में सबसे अधिक 61, भागलपुर में 17, मुजफ्फरपुर में 12 और गया में 12 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि अररिया में 1, बांका में 4, बेगूसराय में 2, भोजपुर में 1, पूर्वी चंपारण में 1 और जहानाबाद में 4 कोरोना मरीज मिले हैं।

वहीं खगड़िया में 4, लखीसराय में 3, मधुबनी में 2, मुंगेर में 2, नालंदा में 1, पूर्णिया में 2, रोहतास में 4, सहरसा में 3, समस्तीपुर में 5, सारण में 1, सीतामढ़ी में 2, सिवान में 3, वैशाली में 3 और पश्चमी चंपारण में 1 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर कुल 1,29,174 सैम्पलों की कोरोना जांच हुई हैं। जिससे कोरोना के 155 पॉज़िटिव मामले मिले हैं। इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 638 हो गई हैं। वहीं इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 92 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment