सुल्तानपुर : यूपी में किसानों को खेती के लिए सोलर पंप देगी सरकार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार सुल्तानपुर में किसानों को खेती के लिए सोलर पंप देगी। इससे जनपद के किसानों को खेती करने में आसानी होगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार पीला आओ पहले पाओ के आधार पर 215 किसानों को विभिन्न क्षमता का सोलर पम्प दिया जायेगा। किसानों को सोलर पम्प की खरीद पर सरकार की ओर से अनुदान मिलेगा। जिसके तहत किसान सोलर पम्प ले सकते हैं।

बता दें की दो एचपीडीसी सर्फेस व दो एचपीडीसी सर्फेस सोलर पम्प की कीमत करीब एक लाख 44 हजार 526 रुपए है। इसमें राज्य सरकार की ओर से 43358 रुपए का अनुदान दिया जायेगा। जबकि केन्द्र सरकार की ओर से 43358 रुपए अनुदान मिलेगा।

ऐसे उठाये लाभ : इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को विभागीय वेबसाइट पर जा कर पंजीकरण कराना होगा। ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के बाद किसानों को चालान के माध्यम से कृषक अंश जमा करना होगा। इसके बाद इसका लाभ दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर विजिट करें।

0 comments:

Post a Comment