देहरादून, नैनीताल, चम्पावत समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चम्पावत समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार 28 जून को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती हैं। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं।

बता दें की मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के साथ ही जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है। साथ ही साथ खराब मौसम के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की गई हैं। बारिश के दौरान राज्य के कुछ जिलों में वज्रपात होने के भी आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में किसी भी वक्त मानसून प्रवेश कर सकता हैं। वहीं कुमाऊं मंडल के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती हैं और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment