खबर के अनुसार रेलवे ने सितंबर महीने में दर्जनों साप्ताहिक, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया हैं तथा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया हैं। इसलिए अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आप सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट से ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें।
सहारनपुर स्टेशन से गुजरने वाली 12 ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें लिस्ट?
ट्रेन नंबर 14610 : श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-ऋषिकेश 6 से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 14609 : ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा 7 से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12469: कानपुर-जम्मूतवी ट्रेन 7 सितबंर व 9 सितबंर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12470 : जम्मूतवी-कानपुर 6 सितबंर व 8 सितबंर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04141 : प्रयागराज-उधमपुर 9 व 12 सितबंर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04142 : उधमपुर-प्रयागराज) 10 व 13 सितबंर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12587 : गोरखपुर-जम्मूतवी 12 सितबंर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 15098 : जम्मूतवी-गोरखपुर 13 सितबंर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 14606 : जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश 11 सितबंर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 14605 : योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी 12 सितबंर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12208 : जम्मूतवी-काठगोदाम 11 सितबंर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12207 : काठगोदाम-जम्मूतवी 13 सितबंर को रद्द रहेगी।
0 comments:
Post a Comment