खबर के अनुसार बिहार के वैसे गांव जहां 4जी इंटरनेट की सेवा उपलब्ध नहीं हैं उन सभी गांवों को चिन्हित किया गया हैं। साथ ही साथ केंद्र सरकार ने 4जी मोबाइल सेवा बहाल करने के लिए 26,316 करोड़ रूपए की परियोजना को मंजूरी दी है।
आपको बता दें की केंद्र सरकार के इस परियोजना के द्वारा बिहार के 14 जिलों के 207 गांव तथा झारखंड राज्य के 23 जिलों के 1615 गांवों में 4जी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद इन गांव के लोग भी तेज इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे।
पटना, मुंगेर, बांका समेत 14 जिलों के 207 गांवों में शुरू होगी 4जी सेवा?
पूर्वी चंपारण के तीन, पश्चिम चंपारण के पांच गांव,
औरंगाबाद जिला का एक गांव, बांका के चार गांव,
गया के 12 गांव, जमुई के 13 गांव, नवादा के 11 गांव,
कैमूर-भभुआ के 125 गांव, पटना के 11 गांव, रोहतास के 14,
बेगूसराय के दो गांव, लखीसराय का एक गांव, मुंगेर के चार गांव, एवं सीतामढ़ी के 1 गांव।
0 comments:
Post a Comment