बिहार में खुलेंगे 2 हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र, जानें कहां-कहां

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के अलग-अलग जिलों में दो हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। इसको लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी हैं। बहुत जल्द नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का काम शुरू किया जायेगा।

खबर के अनुसार बिहार में समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय (आईसीडीएस) के तहत 1 लाख 12 हजार 94 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जल्द ही और नए केंद्र खोले जाएंगे। जनसंख्या के आधार पर ग्रामीण इलाकों में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की तैयारी की जा रही हैं। 

आपको बता दें की जनसंख्या के आधार पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक अथवा एक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हो सकते हैं। 400 से 800 की जनसंख्या पर बिहार में आंगनबाड़ी बनाये जाते हैं। केंद्र और राज्य की मदद से प्रदेश में आंगनबाड़ी संचालित होते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र से सरकार को कुपोषण दूर करने में मदद मिल रही हैं। इस केंद्र पर 0 से 6 साल के बच्चे, किशोरी व गर्भवती एवं शिशुवती महिलाएं को सरकार के द्वारा कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसलिए सरकार राज्य में और आंगनबाड़ी खोलने जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment