खबर के अनुसार पिंड दान करने वाले श्रद्धालुाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए बिहार पर्यटन विकास निगम पटना से गया और पुनपुन जाने के लिए एक विशेष एसी बस चलाएगी। इससे यात्रियों को गया से पुनपुन जाना आसान हो जायेगा।
आपको बता दें की श्रद्धालु महज 670 रुपये में पटना से पुनपुन और गया जा कर पिंड दान कर सकेंगे। हालांकि श्रद्धालुओं को खाने पीने के साथ यहां पिंड दान करने के लिए स्वयं ही पंडित और पूजा पाथ की सामग्रियों की व्यवस्था करनी होगी।
बस की टाइमिंग।
पर्यटन विकास निगम की यह बस पटना के आर ब्लॉक से सुबह 7 बजे खुलेगी और सबसे पहले पुनपुन जाएगी और फिर गया जाएगी। वहीं वापसी में यह बस उसी दिन रात में 10 बजे वापस गया से पटना के लिए खुल जाएगी। यह एसी बस होगी।

0 comments:
Post a Comment