यूपी के गोरखपुर में 3 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, मिलेगी नौकरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए गोरखपुर में 3 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इस मेला में योग्य उम्मीदवारों को चयन कर उसे नौकरी दी जाएगी।

खबर के अनुसार गोरखपुर के इस रोजगार मेला में अडानी ग्रुप, ओला, एलएनटी, पेटीएम, ओप्पो समेत करीब 50 कम्पनियां युवाओं का चयन करेंगी। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। अगर आप भी इस मेला में भाग लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

योग्यता : इस रोजगार मेला में आईटीआई पास, डिप्लोमा पास, 10वीं, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी को तकनीकी व गैर तकनीकी पदों के लिए चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

रोजगार मेला की तारीख और स्थान : तीन अगस्‍त को गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में रोजगार मेला का आयोजन होगा। 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : आप आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment