पटना और किशनगंज में इंजीनियर के घर पर छापा, मिले 5 करोड़

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना और किशनगंज में आज एक इंजीनियर के घर पर छापा पड़ा हैं। इस दौरान उसके घर से पांच करोड़ रुपये नगद मिले हैं। साथ ही साथ और भी कई तरह के समान जप्त किया गया हैं।

खबर के अनुसार निगरानी टीम ने कार्यपालक इंजीनियर संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की। इस दौरान पैसे, गहने और अन्य कई तरह के कीमती समान प्राप्त हुए हैं। पैसों की गिनती अभी भी जारी हैं।

आपको बता दें की संजय राय किशनगंज प्रभाग में तैनात है। निगरानी की टीम ने जब उनके घर पर छापा मारा तो अधिकारियों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है की इस इंजीनियर के घर से करीब 5 करोड़ रुपये केस मिला हैं। निगरानी के अधिकारी इसके और संपत्ति की तलाश कर रहे हैं।

निगरानी की टीम ने अधिकारियों के साथ मिलकर किशनगंज और पटना के दानापुर स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी हैं। इस दौरान आय से अधिक संपत्ति मिले हैं। भ्रष्ट इंजीनियर संजय राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment