जयपुर : राजस्थान में 7 IAS, 4 IPS और 7 IFS का तबादला, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी जयपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान की सरकार ने राज्य में 7 IAS, 4 IPS और 7 IFS अधिकारियों का तबादला कर दिया हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा अधिसूचना भी जारी किया गया हैं। 

इन IAS का हुआ तबादला। 

आईएएस कुमार पाल गौतम को प्राइम पोस्टिंग दी है। 

नमृता वृषनी को संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग में तैनाती मिली हैं। 

आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेध निदेशक जयपुर लगाया गया है। 

मंजू राजपाल को शासन सचिव ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग का जिम्मेदारी दी गई हैं।

करण सिंह को विशिष्ठ शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर तैनात किया गया हैं। 

जोगाराम को स्वायत्त शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक का शासन सचिव बनाया गया है। 

रविकांत को अध्यक्ष, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल का आगामी आदेशों तक अतिरिक्त प्रभार दिया है। 

वरिष्ठ आईएएस सुधांश पंत को एचसीएम रीपा का अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रशिक्षण बनाया गया हैं। 

इन IPS का हुआ तबादला। 

आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक कोटा लगाया गया है। 

परम ज्योति को डीआईजी इंटेलिजेंस जयपुर में तैनाती मिली हैं।  

योगेश दाधीच को पुलिस अधीक्षक एसओजी, जयपुर बनाया गया हैं। 

देवेंद्र कुमार विश्ननोई को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर में तैनाती मिली हैं। 

इन IFS का हुआ तबादला। 

रवि कुमार मीना को उप वनसंरक्षक भरतपुर, में तैनाती मिली हैं।

पी.बालामुरुगन को सहायक वन संरक्षक चिड़ियाघर जयपुर लगाया गया है। 

मुनीश कुमार गर्ग को प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास एवं कार्ययोजना एवं वन बंदोबस्त जयपुर लगाया गया है। 

महेश चंद गुप्ता वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन कोटा, सुनील को उप वनसंरक्षक बीकानेर लाया गया हैं।

महेंद्र कुमार शर्मा को उप परियोजना निदेशक राजस्थान वानिकी एंव जैव विविधता परियोजना-2 बनाया गया हैं। 

अरिजीत बनर्जी को प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन जयपुर एवं परियोजना निदेशक आरएफबीपी-2,जयपुर लगाया गया है। 

0 comments:

Post a Comment