पटना, रांची और बोकारो में 851 पदों पर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पटना, रांची और बोकारो में 851 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए अलग-अलग संस्थानों के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। अगर आप पटना, रांची और बोकारो में नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार फटाफट आवेदन करें।

1 .बिहार तकनीकी सेवा आयोग में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : ECG Technician

 योग्यता : 12वीं, डिप्लोमा आदि।

 पदों की संख्या : कुल 163 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : पटना।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01 सितंबर 2022 

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.pariksha.nic.in

2 .झारखण्ड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : लैब असिस्टेंट।

 योग्यता : बीएससी पास।

 पदों की संख्या : कुल 690 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : रांची।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 सितंबर 2022 

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.jssc.nic.in

3 .आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Associate Consultant, Junior Consultant

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 08 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : बोकारो।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 अगस्त 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.ongcindia.com

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप पटना, रांची और बोकारो में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। 

0 comments:

Post a Comment