गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल समेत इन जिलों में होगा जमीन अधिग्रहण

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस वे बिहार के दर्जन भर जिलों से होकर गुजरेगा। इसके लिए गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल समेत कई जिलों में जमीन अधिग्रहण किया जायेगा। 

खबर के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज से होकर गुजरेगा। भारतमाला परियोजना दो के तहत इसका निर्माण किया जायेगा। यूपी के गोरखपुर और देवरिया में जमीन अधिग्रहण शुरू किया गया हैं।

वहीं बिहार के करीब नौ जिलों में जल्द ही भूमि अधिग्रहण किया जायेगा। आपको बता दें की  पूर्वी चंपारण में 25 किमी, पश्चिम चंपारण में 73 किमी, शिवहर में 16 किमी, सीतामढ़ी में 42 किमी, मुधबनी में 95 किमी, सुपैल में 32 किमी, अररिया में 49 किमी और किशनगंज से 63 किमी भूमि अधिग्रहण की संभावना हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों में भूमि अधिग्रहण को लेकर एनएच एक्ट 1956 के तहत गांवों की सूचि एनएचएआई को सौपी जा रही हैं। साथ ही साथ एनएचएआई के द्वारा इस सन्दर्भ में तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द सूचना जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment