एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी में नदियों का जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा हैं और वहां के निचले इलाकों से लोग पलायन करने लगे हैं।
वहीं अगर बात हमीरपुर की करें तो हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा दोने नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से 64 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। वहीं बांदा में भी यमुना नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यहां तक की बांदा से कानपुर-फतेहपुर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया है।
औरैया जिले में भी बाढ़ से लोगों में हाहाकार मचा हुआ हैं। अजीतमल तहसील के सिकरोड़ी गांव में चारो तरफ पानी ही पानी है। कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया हैं जिससे लोगों की टेंशन बढ़ने लगी हैं। वहीं यूपी सरकार ने गंगा और यमुना नदी के किनारे बसे गांवों और शहरों में अलर्ट जारी किया हैं। तथा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी बुला लिया गया है।

0 comments:
Post a Comment