नए साल में बनारस को मिलेगा 2 प्रोजेक्ट का तोहफा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बनारस में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुतबिक नए साल पर बनारस के लोगों को दो प्रोजेक्ट का तोहफा मिलने वाला हैं। इससे वाराणसी शहर की तस्वीर बदल जाएगी और यहां के लोगों को इससे काफी फायदा होगा। 

एक रिपोर्ट के अनुसार नए साल पर बनारस को वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के साथ साथ रोप-वे प्रोजेक्ट का भी तोहफा मिलने वाला हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द इन दोनों प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य किया जायेगा। 

बता दें की नए साल में वाराणसी में देश का पहला अर्बन रोप-वे प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा। इसके निर्माण होने से लोगों को काफी फायदा होगा। इसके लिए कैंट, विद्यापीठ स्टेशन, रथयात्रा स्टेशन, गिरजाघर क्रासिंग और गोदौलिया चौक स्टेशन बनाए जाएंगे। 

वहीं वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट वाराणसी को कोलकाता से जोड़ने के लिए बनाया जायेगा। यह एक्सप्रेस-वे वाराणसी को बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल को सीधी कनेक्टिविटी देगी। इससे लोगों का आवागवन सुगम होगा।

0 comments:

Post a Comment