पटना-भागलपुर में महंगा हुआ पेट्रोल, जानें अन्य शहरों का भाव

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज बिहार के पटना-भागलपुर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई हैं। इन शहरों में कल के मुकाबले आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया हैं। 

खबर के अनुसार आज पटना में एक लीटर पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा हैं। जबकि भागलपुर में एक लीटर पेट्रोल 108.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा हैं। वहीं डीजल की कीमतों में भी यहां मामूली सी तेजी देखने को मिली हैं। 

आपको बता दें की इंटरनेशनल मार्केट में चल रहे कच्चे तेल की कीमतों के तहत तेल कंपनियों के द्वारा भारत में पेट्रोल-डीजल का रेट प्रतिदिन जारी किया जाता हैं। जिसके कारण तेल की कीमतों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलता हैं।

पटना-भागलपुर में महंगा हुआ पेट्रोल, जानें अन्य शहरों का भाव?

पटना में आज पेट्रोल : ₹ 108.12 /LTR, डीजल ₹ 94.86 /LTR

भागलपुर में आज पेट्रोल : ₹ 108.31 /LTR, डीजल ₹ 95.01 /LTR

पूर्णिया में आज पेट्रोल : ₹ 108.73 /LTR, डीजल ₹ 95.41 /LTR

बक्सर में आज पेट्रोल : ₹ 108.79 /LTR, डीजल ₹ 95.48 /LTR

नालंदा में आज पेट्रोल : ₹ 108.01 /LTR, डीजल ₹ 94.75 /LTR

सीवान में आज पेट्रोल : ₹ 108.62 /LTR, डीजल ₹ 95.32 /LTR

समस्तीपुर में आज पेट्रोल : ₹ 107.56 /LTR , डीजल ₹ 94.32 /LTR

0 comments:

Post a Comment