बर्फीली हवाओं से ठिठुरा यूपी, लखनऊ-मेरठ समेत सभी जिलों में अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फवारी का असर उत्तर भारत के राज्यों में दिखाई देने लगा हैं। बर्फीली हवाओं से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में चल रही बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ी गई और शीतलहर के कारण लोग ठिठुरने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने लखनऊ-मेरठ समेत सभी जिलों में अलर्ट जारी किया हैं तथा लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गई हैं। 

वहीं राज्य के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया हैं। घना कोहरा होने के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी काफी कम हो गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने वाहन चलाते समय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नए पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी राज्यों में 27 दिसंबर से बर्फवारी होने के आसार हैं। इसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इससे यहां के तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment