गुजरात में बिगड़ेगा मौसम, सूरत-अहमदाबाद समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को गुजरात के कई जिलों में बारिश हुई हैं। वहीं आज भी गुजरात के कई जिलों में मौसम बिगड़ने वाला हैं। सूरत-अहमदाबाद समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने अहमदाबाद, सूरत, जूनागढ़, राजकोट, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, दाहोद, तापी, नर्मदा, भरूच, छोटा उदेपुर, सुरेंद्रनगर, द्वारका, पोरबंदर और कच्छ में 16 मार्च तक बारिश की संभावना जताई हैं।

आपको बता दें की उत्तरपूर्वी हवाओं के कारण गुजरात के कई जिलों में बारिश के हालात बने हुए हैं। आज कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं बारिश के दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है।

बुधवार की रात गुजरात के सूरत, भावनगर, राजकोट और गिर-सोमनाथ में कई स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हुई हैं। वहीं इन जिलों में आज भी बादलों का आना-जाना जारी हैं। गुजरात के कई जिलों में आज बारिश, ओले और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।

0 comments:

Post a Comment