खबर के अनुसार नंदुरबार उगना जलगांव रेलखंड पर एक प्रमुख स्टेशन हैं। यहां सूरत-छपरा एक्सप्रेस के स्टॉपेज होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। इस स्टेशन से बिहार और आसपास के यात्रियो को ट्रेन पकड़े में काफी सहूलियत होगी।
जन सम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है की छपरा-सूरत विशेष गाड़ी और सूरत-छपरा विशेष गाड़ी का 02 मिनट का ठहराव नन्दूरवार स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा।
सूरत-छपरा एक्सप्रेस नंदूरवार स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी?
ट्रेन नंबर 09065 : सूरत से 27 मार्च 2023 से चलने वाली सूरत-छपरा विशेष गाड़ी नन्दूरवार स्टेशन पर 11.30 बजे पहुंचेगी और फिर 11.32 बजे अगले स्टेशन के लिए जाएगी।
ट्रेन नंबर 09066 : छपरा से 29 मार्च 2023 से चलने वाली छपरा-सूरत विशेष गाड़ी नन्दूरवार स्टेशन पर 11.20 बजे पहुंचेगी और 11.22 बजे अगले स्टेशन के लिए जाएगी।
0 comments:
Post a Comment