लखनऊ, सहारनपुर, ललितपुर, मेरठ समेत इन जिलों में मिले 37 कोरोना मरीज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण एकबार फिर से फैलने लगा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को यूपी के लखनऊ, सहारनपुर, ललितपुर, मेरठ समेत कई जिलों में कोरोना के कुल 37 नए मरीज मिले हैं।

खबर के अनुसार शनिवार को यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 12 नए कोरोना संक्रमित की पहचान की गई हैं। जबकि लखनऊ में 6, सहारनपुर में 5, ललितपुर में 4 और मेरठ में तीन नए मरीज मिले हैं। वहीं यूपी के कुछ जिलों में एक या दो नए मरीज की पहचान हुई हैं।

आपको बता दें की होली के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आई हैं। जिससे यूपी स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट हो गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल 184 एक्टिव केस हैं। जिसमे सर्वाधिक 38 एक्टिव केस गौतमबुद्ध नगर में हैं। जबकि 36 एक्टिव मरीज गाजियाबाद में हैं। वहीं लखनऊ में 24 एक्टिव केस हैं, सहारनपुर में 11 व मेरठ में 6 एक्टिव केस हैं।

0 comments:

Post a Comment