डिब्रूगढ़-गोरखपुर व गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच होली स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: होली के मौके पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने डिब्रूगढ़-गोरखपुर व गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। 

खबर के अनुसार इस ट्रेन के परिचालन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। साथ ही साथ ऑनलाइन के द्वारा टिकट भी बुक कर सकते हैं।

डिब्रूगढ़-गोरखपुर व गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच होली स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 05978 : डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल दो एवं नौ मार्च को डिब्रूगढ़ से 19.25 बजे खुलकर दूसरे दिन गुवाहाटी से 06.25 बजे चलकर तीसरे दिन 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05979: यह ट्रेन 7 एवं 14 मार्च को गोरखपुर से 07.50 बजे खुलेगी और दूसरे दिन डिब्रूगढ़ 21.15 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल : यह ट्रेन 04 एवं 11 मार्च को गोरखपुर से 17.00 बजे खुलेगी और दूसरे दिन बरौनी से 02.45 बजे छूटकर 11.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। 

न्यू जलपाईगुडी-गोरखपुर होली स्पेशल : यह ट्रेन छह एवं 13 मार्च को न्यू जलपाईगुडी से 15.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 06.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment