यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया होते हुए बिहार के 9 जिलों से गुजरेगी एक्सप्रेस-वे

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश और बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया होते हुए बिहार के 9 जिलों से गुजरेगी। इसके निर्माण को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं। 

खबर के अनुसार इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा हैं। वहीं बिहार के कई जिलों में जमीन अधिग्रहण की तैयारी की जा रही हैं। जल्द हीं किसानों से जमीन ली जाएगी। 

आपको बता दें की यह एक्सप्रेस-वे बिहार के भीतर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, फोर्ब्सगंज और किशनगंज के 9 जिलों से होकर गुजरेगा। इन जिलों में जमीन अधिग्रहण किया जायेगा। 

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के लिए यूपी, बिहार के साथ साथ पश्चिम बंगाल में भी भूमि अधिग्रहण का काम जारी है। आपको बता दें की जैसे ही जमीन अधिग्रहण का 80 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा, इसके बाद एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment