बता दें की ट्रेन की टिकटें फूल होने के बाद हर साल विमान किरायों में वृद्धि हो जाती हैं। इस साल भी होली पर विमान किराया महंगा हो गया हैं। ज्यादातर लोग 5 और 6 मार्च को टिकट बुक कर रहे, इसलिए इस दिन ही विमान किरायों में तेजी देखने को मिल रही हैं।
खबर के अनुसार पांच मार्च को दिल्ली से दरभंगा का विमान किराया नौ हजार के पार चला गया हैं। वहीं चार मार्च को दिल्ली से दरभंगा का विमान किराया 10 हजार से भी ज्यादा हैं। इसी तरह से अन्य शहरों से भी दरभंगा का विमान किराया महंगा हो गया हैं।
होली पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु से दरभंगा का विमान किराया दोगुना?
दिल्ली से दरभंगा का विमान किराया : 9490 रुपया (5 मार्च को)
मुंबई से दरभंगा का विमान किराया : 11026 रुपया (5 मार्च को)
बेंगलुरु से दरभंगा का विमान किराय : 11026 रुपया (5 मार्च को)
कोलकाता से दरभंगा का विमान किराया : 8296 रुपया (5 मार्च को)
0 comments:
Post a Comment