चैती छठ: जानें पटना-पूर्णिया समेत सभी जिलों में अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त

धर्म डेस्क: शनिवार को नहाए, खाए के साथ चैती छठ शुरू हो गया हैं। आज यानि की रविवार की शाम को खरना किया जायेगा। जबकि सोमवार को डूबता हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जायेगा। जबकि मंगलवार को उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य पड़ेगा।

खबर के अनुसार चैती छठ को लेकर बिहार के सभी जिलों में तैयारी पूरी कर ली गई हैं। छठ व्रतियों को घाट पर जानें में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी प्रशासन के द्वारा तैयारी की गई हैं। साथ ही साथ निर्देश भी जारी किये गए हैं। 

जानें पटना-पूर्णिया समेत सभी जिलों में अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त?

पंचांग के अनुसार चैती छठ महापर्व में 27 मार्च को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस दिन सूर्य पूजा का समय शाम 06 बजकर 36 मिनट पर है। इस मुहूर्त में आप भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दे सकते हैं और उनकी पूजा आराधना कर सकते हैं।

वहीं 28 मार्च को चैती छठ का समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद होगा। इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने का समय सुबह 06 बजकर 16 मिनट पर है। इस मुहूर्त में आप भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दे कर उनकी पूजा आराधना कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment