मुरादाबाद में डॉक्टर समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मुरादाबाद में कोरोना के 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमे एक टीएमयू के डॉक्टर भी शामिल हैं, जिनमे कोरोना की पुष्टि हुई हैं। 

खबर के अनुसार टीएमयू के डॉक्टर के अलावा टीएमयू कैंपस में रहने वाले 4 अन्य लोग भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे हड़कंप मच गया हैं। वहीं मुरादाबाद के अगवानपुर में तीन, मोरा में एक और मुरादाबाद स्टेशन रोड में रहने वाले एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। 

बता दें की मुरादाबाद में 75 दिन बाद कोरोना के मामले सामने आये हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं। वहीं विभाग की टीम कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में अलर्ट हो गई हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं।

वहीं सार्वजनिक स्थानों पर जांच बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं और लोगों से भीड़-भाड़ के इलाकों में मास्क लगाने को कहा गया हैं ताकि कोरोना के होते फैलाव को रोका जा सकें। मुरादाबाद के अलावे यूपी के अन्य जिलों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment