यूपी के बदायूं, बांदा, बस्ती समेत 11 मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे नर्सिंग कॉलेज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के बदायूं, बांदा, बस्ती समेत 11 मेडिकल कॉलेजों में अलग से नर्सिंग कॉलेज बनाये जाएंगे और इनमे नर्सिंग की पढ़ाई में आसानी होगी।

खबर के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बांदा, बस्ती, बदायूं, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बहराइच, फिरोजाबाद, जालौन, सहारनपुर और शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज बनाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश के 25 मेडिकल कॉलजों में बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई शुरू की गई हैं। वहीं इन 11 मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2022-23 से बीएससी नर्सिंग कोर्स शुरू हुआ है। इन कॉलेजों में नर्सिंग के लिए अलग से भवन का निर्माण किया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार इन सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से भूमि चिह्नित करवाई गई है। साथ ही साथ भवन निर्माण को लेकर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया हैं। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद यहां निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment