बिहार में होगी बारिश, सीवान, सारण, दरभंगा समेत 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज बिहार में बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग ने सीवान, सारण, दरभंगा समेत 12 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार आज सारण, सीवान, दरभंगा, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर,  मधुबनी, शिवहर और सीतामढ़ी में बारिश के आसार हैं। इन जिलों में कुछ जगहों पर 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

आपको बता दें की दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है। साथ ही साथ एक ट्रफ लाइन उपहिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है। जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को आंधी, पानी, मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट हैं। वहीं कुछ स्थान पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना हैं। इसलिए लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।

0 comments:

Post a Comment