लखनऊ, उन्नाव, इटावा सहित 13 जिलों में बारिश का रेट अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में आज फिर से मौसम बिगड़ने वाला हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, उन्नाव, इटावा सहित 13 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने आज यानि की एक अप्रैल को कानपुर नगर, कानपुर देहात, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, एटा, जालौन, कन्नौज, औरैया, और फर्रुखाबाद में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें की इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं तो वहीं कुछ स्थान पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई हैं। 

वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बरेली, मेरठ, बागपत, आगरा, रामपुर, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, फतेहपुर, मुरादाबाद, बिजनौर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। इन जिलों में भी बारिश होने की संभावना हैं।

0 comments:

Post a Comment