दिल्ली में नए कोरोना मामले 400 से ज्यादा, अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गए हैं। जिससे दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं।

खबर के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 14.37 प्रतिशत हो गया हैं, जो पिछले सात महीने में सबसे ज्यादा हैं। कोरोना के इस बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया हैं तथा सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

बता दें की दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना के 295 नए मरीज मिले थें। वहीं शनिवार को कोरोना के 416 नए मरीज मिले हैं। दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। वहीं 24 घंटे के अंदर एक मरीज की मौत भी हुई हैं। 

वहीं देशभर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2994 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से देशभर में नौ मौतें हुई हैं। इसमें दिल्ली,पंजाब, कर्नाटक में दो-दो और गुजरात में एक मौत हुई हैं। इसतरह से कोरोना एकबार फिर से पैर फैलाने लगा हैं।

0 comments:

Post a Comment